Tricks 1. Android Phone को Restart करना
अपने एंड्राइड फ़ोन में Power Key, Home Key तथा Volume Up Key एक साथ दवाएं अर्थात Power Key + Home Key + Volume Up Key एक साथ दवाएं और इस प्रकार आपका एंड्राइड फ़ोन रीस्टार्ट हो जायेगा.
Tricks 2. Android Phone में Screenshot लेना
इसके लिए आपको Power Key और Volume Down Key एक साथ दवाना होगा अर्थात Power Key + Volume Down Key एक साथ दवाएं और आपके वर्तमान Screen का Figure Capture होकर आपके Gallery में Save हो जाएगी
Tricks 3. एंड्राइड फ़ोन को Format करें
आप अपने एंड्राइड फ़ोन को दो तरीके से फॉर्मेट कर सकते हैं.
A) Factory Reset: इस तरह से फॉर्मेट करने पर आपके फ़ोन के सारे Apps और Settings डिलीट हो जायेंगे पर Internal तथा External Storage सुरक्षित रहेंगे. अपने एंड्राइड फ़ोन को Factory Reset करने के लिए डायल करें ये कोड *#*#7780#*#*
B) Hard Reset: इस तरह से फॉर्मेट करने पर आपके फ़ोन के सारे चीज डिलीट हो जायेंगे जिसमे Internal और External Storage भी शामिल है अर्थात आपका एंड्राइड फ़ोन बिलकुल नए जैसा हो जायेगा. अपने एंड्राइड फ़ोन को Hard Reset करने के लिए डायल करें ये कोड *2767*3855#
Tricks 4. Power Key से कॉल समाप्त करें
ऐसा करने के लिए आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में जाना होगा Settings > Accessibility > Power Button Ends Call करके इसे Save कर दें और ये Feature आपके फ़ोन में काम करने लगेगा. और अब आप चाहें तो कही कॉल करके इसे चेक कर सकते हैं.
Tricks 5. एंड्राइड फ़ोन चोरी हो जाने पर
एंड्राइड फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है, फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर सके. अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ. इसे दबाते ही आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा. इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें. जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा.