Student Online Entry for Session 2021-22 in shiksha.cg.nic.in
स्टेप 1 – ब्राउजर में http://shiksha.cg.nic.in/StudentEntry/#/home सर्च करें
सबसे पहले अपने मोबाइल के इंटरनेट ब्राउजर में ऑनलाइन पोर्टल के लिंक एड्रेस को लिखकर सर्च करें। पोर्टल का लिंक इस प्रकार है http://shiksha.cg.nic.in/StudentEntry/#/home
स्टेप 2: लॉग इन करें I
अब आप विद्यार्थी पोर्टल में लॉगिन करने के लिए cgschool.in के लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें I
स्टेप 3 – विद्यार्थी की जानकारी दर्ज करें
जब आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करेंगे तो एक नए पेज खुलेगा जिसमे आपका प्रोफाइल दिखाई देगा ,यहाँ आपका पूरा विवरण फोटो सहित दिखाई देगा।
अब आपको बायीं ओर विद्यार्थी की जानकारी दर्ज करें विकल्प पर क्लिक करें। यदि आप मोबाइल से एंट्री कर रहे है तो ऊपर दिए गए तीन लाइन पर क्लिक करें जिससे चार विकल्प दिखाई देंगे।
इन विकल्पों में से विद्यार्थी की जानकारी दर्ज करें पर क्लिक करें। निचे चित्र को देखकर समझ सकते है।
जैसे ही आप विद्यार्थी की जानकारी दर्ज करें विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन में एक नया पेज ओपन होगा इसमें विद्यार्थी से सम्बंधित सभी जानकारी उचित जगह में भरना है।
ध्यान रखें कि जिस भाग में लाल रंग का स्टार बना हुआ है उसे भरना अनिवार्य होगा ,और जिसमे स्टार नहीं लगा है उसे भर भी सकते है और नहीं भरेंगे तो भी चलेगा।
यहाँ पर दिए गए सभी भाग को भरने के बाद नीचे दिए गए सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करें।
इसी प्रकार आप बारी बारी करके सभी बच्चों की ऑनलाइन एंट्री कर सकते है। पिछले सत्र में जो बच्चे आपके स्कूल में पढ़ रहे थे उन्हीं की एंट्री आपको यहाँ अभी करना है।
जैसे कोई विद्यार्थी सत्र 2020-21 में कक्षा पहली में थे उनको कक्षा दूसरी में ,जो दूसरी में थे उनको कक्षा तीसरी में, इसी प्रकार कक्षा 11 वीं में जो बच्चे दर्ज थे उनको कक्षा 12 वीं में एंट्री करना है।
दर्ज किये गए विद्यार्थियों की सूची देखें
इस प्रकार आप बहुत आसानी से अपने स्कूल के विद्यार्थियों को कक्षोन्नति देते हुए अगली कक्षा में एंट्री कर सकते है।
Other work: (Only for Admin)
Nice
Application banaye khulne me bahut pareshani ho rahi hai
S student entry
umashakars15@gmail.com